निर्भया के दोषियो को फांसी मिलने पर की आतिश बाजी,मिठाई खिलाई

निर्भया के दोषियो को फांसी मिलने पर की आतिश बाजी,मिठाई खिलाई 
हरि ओम कॉलोनी,जन सेवा समिति,सिन्धी संगीत लेडिज क्लब द्वारा गांधी भवन पर जताई ख़ुशी    
         
    अजमेर /  दिल्ली की निर्भया के साथ गैंग रेप के पश्चात उसकी हत्या मामले में शुक्रवार को तिहाड जेल में चारो आरोपियो को फांसी दिये जाने पर अजमेर के विभिन्न संगठनो ने गांधी भवन पर आतिश बाजी करके,एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं महिलाओ का अभिनन्दन कर खुशी का इजहार किया।


इस अवसर पर हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा ने बताया कि न्यायालय से विलम्ब से न्याय मिला परन्तु न्याय मिलने पर लोगो की आस्था न्यायालय के प्रति गहरी हुई है।


महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बडा संविधान है और समस्त कानून लिखित होने से सबसे छोटे व्यक्ति को भी न्याय मिलता है लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर महिला शक्ति सिन्धी संगीत समिति लेडिज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती काजल जेठवानी,सचिव श्रीमती लता राजवानी,श्रीमती कुसुम मोटवानी,श्रीमती सरला शर्मा  का माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर अभिनन्दन भी किया गया।


 हरि ओम कॉलोनी विकास समिति(रजि.)चन्द्रवरदाई नगर के ब्रजेश गोयल,सौरभ शर्मा,सचिव सागर मीणा,प्रचार सचिव रमेश लालवानी,किशोर टेकवानी,दिलीप सामनानी,सरदार सुरेन्दर सिंह,महेश पिंजलानी,भीमसिंह सहित अन्य ने एक दूसरे को  मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। सबने नारे लगाकर भारत माता की जय,वन्दे मातरम आदि से निर्भया को श्रद्वान्जली देकर नमन भी किया।